Jammu & Kashmir

भाजपा नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगी, सीबीआई जाँच की माँग: सुनील शर्मा

श्रीनगर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर झूठे वादों के ज़रिए लोगों को धोखा देने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला और उनकी सरकार ने राशन, बिजली और गैस सिलेंडर देने का वादा तो किया, लेकिन असल में उन्होंने करोड़ों का भ्रष्टाचार और गरीबों की उपेक्षा की। शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग राहत और विकास की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन जनकल्याण से ज़्यादा अपने हितों को

प्राथमिकता देने वाली सरकार ने उन्हें धोखा दिया। विपक्ष के नेता ने घोषणा की कि भाजपा नेशनल कॉन्फ्रेंस शासन में हुए हर घोटाले का पर्दाफाश करेगी और न्याय व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जाँच की माँग करेगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, जनता का पैसा लूटने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। जनता यह जानने की हक़दार है कि उनके विश्वास के साथ कैसे विश्वासघात किया गया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के कार्यकाल को अक्षमता, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता से भरा बताते हुए शर्मा ने स्वच्छ शासन, पारदर्शिता और सच्ची जनसेवा के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने अंत में कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ी है। हम न्याय, जवाबदेही और एक ऐसी सरकार के लिए लड़ते रहेंगे जो वास्तव में जनता की सेवा करे।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top