Jammu & Kashmir

सुनील शर्मा ने निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विद्यालय नागसेनी को मज़बूत बनाने का आह्वान किया

सुनील शर्मा ने निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विद्यालय नागसेनी को मज़बूत बनाने का आह्वान किया

जम्मू, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आज किश्तवाड़ के नागसेनी स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण में विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, बुनियादी ढाँचे और समग्र कार्यप्रणाली का आकलन किया गया। शर्मा ने शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत की और छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि शिक्षा एक मज़बूत समाज की नींव है।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे सर्वोत्तम शैक्षणिक वातावरण और बुनियादी ढाँचे के हक़दार हैं ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि केंद्रीय विद्यालय, नागसेनी को इसके विकास और बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग मिले।

शर्मा ने शिक्षकों के समर्पण की भी सराहना की और आश्वासन दिया कि संस्थान के शैक्षणिक और बुनियादी ढाँचे को और मज़बूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँगे। यह दौरा सकारात्मक दृष्टिकोण से संपन्न हुआ तथा इस क्षेत्र में शिक्षा में उत्कृष्टता लाने तथा छात्रों के समग्र विकास में केन्द्रीय विद्यालय को सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top