HimachalPradesh

युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के सुनहरे मौके, बड़ू में सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे अभियान का शुभारंभ

चयनित उम्मीदवारों को संयुक्त अरब अमीरात में मिलेगा रोजगार का मौका, उम्मीदवारों के पास होना चाहिए पासपोर्ट

हमीरपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशेष पहल की है। उन्होंने श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक ऐसी योजना आरंभ की है, जिससे प्रदेश के युवा पूरी कानूनी प्रक्रिया एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नियमों की अनुपालना करते हुए विदेशों में सुरक्षित ढंग से नौकरी करने में सक्षम होंगे। वे किसी भी अवैध एजेंट के झांसे में आए बगैर विदेशों में अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाकर अपने एवं अपने परिजनों के सपनों को साकार कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार की इसी योजना के तहत वीरवार को बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज में विदेशी भर्ती अभियान एवं रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार सुबह करीब 10 बजे इस मेले का शुभारंभ करेंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वैध पासपोर्ट धारक और गूगल फार्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करने वाले युवा इस विदेशी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इसमें चयनित युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार दिया जाएगा। विदेश जाने के लिए चयनित उम्मीदवारों को केवल 30 हजार रुपये का शुल्क एवं जीएसटी देना होगा। यह मेला मुख्यतः कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रोजगार के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता की शर्त नहीं है।

जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से गूगल फॉर्म forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7 पर अपना पंजीकरण करने तथा अपने साथ पासपोर्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेने की अपील भी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top