
जम्मू, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है। नई कार्यकारिणी में सुनील कुमार शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन में उत्साही और युवा डेयरी किसानों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, ताकि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश) में डेयरी क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जा सके।
यह निर्णय तब लिया गया जब मौजूदा अध्यक्ष संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे कार्यकारिणी ने स्वीकार कर लिया। निवर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी के परामर्श के बाद नई टीम का गठन किया गया। एसोसिएशन ने बताया कि नई कार्यकारिणी जल्द ही विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों से मुलाकात करेगी और डेयरी किसानों के कल्याण व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
