
शिवपुरी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में फिट इंडिया अभियान का शुभारंभ किया गया था। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन में फिटनेस को एक अभिन्न अंग बनाना है। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल के अंतर्गत शिवपुरी में साइकिल इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान रविवार को यह आयोजन हुआ।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में माननीय कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं शुभम दागोड़े जिला आबकारी अधिकारी एवं नोडल जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मार्गदर्शन में संडे ऑन साइकिल इवेंट का आयोजन पर्यटन नगरी शिवपुरी में किया गया । सन्डे ऑन साइकिल इवेंट का आयोजन फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज़ थीम पर किया गया।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से असिस्टेंट नोडल सौरभ गौर, जिला पर्यटन प्रबंधक देव सोनी, ऑफिस प्रभारी रामपाल कुशवाह, गिरीश मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यारूप से पूर्व विधायक पोहरी प्रहलाद भारती , शिक्षा विभाग से मनोज निगम ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, शिशुपाल रघुवंशी जूडो कोच ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर खेल एवं युवक कल्याण विभाग, चंद्रशेखर वेंमटे जिला खेल अधिकारी, सुजीत करोसिया,पवन शर्मा, रज्जाक खान, मकसूद खान, अजय सांखला आदि पेडलर्स मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
