
बलिया, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीबीएसई ईस्ट जोनल चेस चैंपियनशिप में बलिया जनपद के सनबीम स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर इलेवन गर्ल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस जीत के साथ ही टीम ने राजस्थान में होने वाली सीबीएसई चेस नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
सीबीएसई ईस्ट जोनल चेस चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक माउंट लिटरा जी स्कूल बिहटा में किया गया। प्रतियाेगिता में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों की टीम के लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। विजयी टीम में सनबीम की आराध्या यादव, शिवानी सिंह, काव्या और वैष्णवी शामिल थीं।
इस प्रतियोगिता में आराध्या यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बोर्ड नंबर एक पर ‘बेस्ट प्लेयर’ घोषित किया गया।
विद्यार्थियों की इस सफलता से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने साेमवार काे बताया कि इतनी कम आयु में ही स्कूल के विद्यार्थियों ने जोनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और नेशनल में अपना स्थान बनाया है। उनकी इस सफलता ने न केवल विद्यालय को बल्कि जिले को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों व उनके प्रशिक्षक आशीष ओझा और पंकज कुमार सिंह की कड़ी मेहनत व लगन को दिया। प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
————-
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
