Uttar Pradesh

ईस्ट जोनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप में सनबीम स्कूल ने लहराया परचम

सफल खिलाड़ियों को सम्मानित करते

बलिया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीबीएसई द्वारा आयोजित हैंडबॉल ईस्ट जोनल चैम्पियनशिप में सनबीम स्कूल ने अपना परचम लहराया है। विद्यालय के होनहारों ने चैम्पियनशिप में अंडर 17 बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान तथा अंडर 14 व अंडर 19 बालक वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

बालिका वर्ग की खिलाड़ी रितिका सिंह को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बालक वर्ग से आर्यन तिवारी को बेस्ट कीपर व अभिनंदन यादव को बेस्ट स्कोरर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इन सभी खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया। बच्चों के प्रदर्शन और टीम की सफलता की खबर सुनकर समूचे विद्यालय में खुशी की लहर है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय व सचिव अरूण कुमार सिंह ने टीम व उनके प्रशिक्षक मनोज पांडे को बधाई ज्ञापित किया। विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि इस सफलता का श्रेय क्रीड़ार्थियों एवं उनके प्रशिक्षक की कड़ी मेहनत को जाता है। खेलने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण में निरंतर प्रशिक्षण दिया जाता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने समस्त टीम को उनके सराहनीय कार्य की बधाई देते हुए निरंतर ऊंची आकांक्षाओं हेतु कर्त्तव्य परायण रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय एडमिनिस्ट्रेटर संतोष चतुर्वेदी, पंकज कुमार सिंह, मनोज पांडे, मिथिलेश यादव, राम यादव, प्रीति राय, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top