Uttrakhand

एक भी मकान टूटने नहीं दूंगा : सुमित

अतिक्रमण के नाम पर “प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी

हल्द्वानी, 26 जून (Udaipur Kiran) । विधायक सुमित हृदयेश ने गुरुवार को आवास विकास स्थित पंचेश्वर मंदिर परिसर में प्रशासन के आपत्ति कैंप का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय निवासियों को भेजे जा रहे नोटिसों पर गहरा रोष व्यक्त किया और कैंप में अपनी आपत्ति दर्ज कराई।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रशासन लगातार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वे सुभाष नगर में आयोजित आपत्ति कैंप में पहुँचे थे और वहाँ भी उन्होंने दर्जनों आपत्तियाँ प्रशासन के समक्ष रखी थीं। उन्होंने अधिकारियों से इन आपत्तियों का स्पष्ट और लिखित उत्तर माँगा था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला।

विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि हल्द्वानी की जमीनी हकीकत जाने बिना कोई भी बाहरी अधिकारी यहाँ अपनी सनक नहीं थोप सकता। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह एकतरफा रवैया और “गुंडा राज” किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “मैंने इन गलियों में अपना बचपन बिताया है, यहाँ की हर गली, हर परिवार से मेरा गहरा नाता है।

उन्होंने कहा वह किसी भी सूरत में एक भी गरीब का आशियाना उजड़ने नहीं देंगे। प्रशासन चाहे जितनी कोशिश कर ले, वह जनता के साथ हैं और खड़ा रहेंगे।” उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता के हितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लानी होगी और पहले सभी आपत्तियों का निस्तारण करना होगा, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top