Jammu & Kashmir

लड्डा पहुँचे सुमीत मागोत्रा, स्थानीय लोगों ने बताईं विकास संबंधी समस्याएँ

जम्मू,, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

ऊधमपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुमीत मागोत्रा आज लड्डा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने उन्हें अपनी समस्याओं और क्षेत्र की उपेक्षा से अवगत कराया।

लोगों ने बताया कि आज भी लड्डा में सड़क, स्वास्थ्य, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। विकास के नाम पर इलाके में कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर ग्रामीणों में गहरा रोष है।

लोगों की पीड़ा सुनकर सुमीत मागोत्रा ने प्रदेश प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर लड्डा के लोगों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है? क्या इस क्षेत्र के लोग विकास और बुनियादी सुविधाओं के हकदार नहीं हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता की आवाज़ रही है और आगे भी इस क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाया जाएगा।

मागोत्रा ने आश्वासन दिया कि वह लड्डा के मुद्दों को उच्च स्तर पर उठाएँगे और यहाँ के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेता का आभार जताया और उनके समर्थन में अपनी आवाज़ तेज़ करने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top