हमीरपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमन भारती ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर प्रदेश में आई आपदा को लेकर तो बयानबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार से हिमाचल का हक दिलाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
सुमन भारती ने कहा कि अनुराग ठाकुर केवल राजनीतिक लाभ के लिए झूठी बयानबाज़ी कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अनुराग ठाकुर वित्त राज्य मंत्री थे, तब भी उन्होंने हिमाचल के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में केंद्र सरकार की टीम ने प्रदेश में आई आपदा से 9,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया था, लेकिन आज तक कोई विशेष राहत राशि राज्य को नहीं मिली है। केंद्र से जो भी सहायता प्राप्त हुई है, वह केवल औपचारिकता मात्र है और हर राज्य का अधिकार होता है।
सुमन भारती ने हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे संभवतः पहले ऐसे विधायक हैं जो विधानसभा में केवल अपने परिवार की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि एक विधायक के लिए पूरा विधानसभा क्षेत्र ही परिवार होना चाहिए, लेकिन आशीष शर्मा के लिए उनका निजी परिवार ही प्राथमिकता है और वे जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा पर भी सुमन भारती ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद राजेंद्र राणा हताश और निराश हैं। काफी प्रयासों के बाद भाजपा ने उन्हें तीसरे स्तर का प्रवक्ता बनाया है, जो उनके लिए अपमानजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि जब राणा कांग्रेस में थे तो वे वरिष्ठ पदों पर आसीन रहते थे और मुख्यमंत्री पद तक की दावेदारी करते थे, लेकिन भाजपा में जाते ही उनकी सभी महत्वाकांक्षाएं समाप्त हो गई हैं।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
