Uttar Pradesh

सुलतानपुर का बिजेथुआ महोत्सव : मुख्यमंत्री योगी सहित शीर्ष नेताओं को भेजा गया आमंत्रण

योगी से मुलाकात

सुलतानपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीर धाम में नौ दिवसीय बिजेथुआ महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव में जगतगुरु रामभद्राचार्य वाल्मीकि रामायण कथा का संगीतमय पाठ कर रहे हैं। कथा सुनने के लिए कादीपुर सहित जौनपुर, प्रतापगढ़ और अम्बेडकरनगर जैसे पड़ोसी जनपदों से हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण पत्र भेंट किया है। इसके अतिरिक्त, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है। विधायक गौतम ने बताया कि बिजेथुआ महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक चेतना और पर्यटन विकास का भी आधार है।

महोत्सव में स्थानीय जनसहभागिता, सेवा भाव और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, ऐसे आयोजन स्थानीय संस्कृति को जीवंत रखने के साथ-साथ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं। आज आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने भी पहुंच कर रामभद्रा चार्य से आशीर्वाद लिया और कथा का आनंद लिया। यहां पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की आंख की जांच व चश्मा वितरित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top