
सुलतानपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर बुधवार की देर रात एक अज्ञात ट्रक ने ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रहे लाेगाें काे टक्कर मार दिया। हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं।
कोतवाल अखंडदेव ने गुरुवार को बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के कमनगढ़ गांव स्थित बाईपास पर बुधवार देर रात दो बजे ई-रिक्शा सवार श्रद्धालु विसर्जन से अपने घर लौट रहे थे। ई-रिक्शा से उतरकर सभी श्रद्धालु सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में ओदरा गांव निवासी रामकरन की पुत्री सीमा (17), रीमा (10), मंजीत, रेखा, कुलदीप, रिंकू, अंजली अंतिमा निषाद, संजनी और सावित्री घायल हो गई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो सगी बहनें रीमा और सीमा को मृत घोषित कर दिया।
देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। ————-
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
