Uttar Pradesh

सुलतानपुर : पटाखा फैक्टरी में 12 धमाकाें से दहला मियागंज, विस्फाेट से उड़ी छत, 12 घायल

घायल लोग
ब्लास्ट के बाद मलबा

सुलतानपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बुधवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में लगातार 5 मिनट में एक के बाद एक 12 विस्फोट हाेने से इलाके में हड़कंप मच गया। इन भीषण धमाकाें सें मकान की पूरी छत उड़ गई और दीवारें ढह गईं। इसके अलावा आसपास के पांच मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। हादसे में एक परिवार के पांच सदस्य सहित 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घायलों मे पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज मोहल्ले के नाजिर पटाखा व्यवसायी हैं। इस व्यवसायी के घर में करीब 10 साल से एक मिनी पटाखा फैक्टरी चल रही थी। दीपावली को लेकर पिछले कई दिनों से पटाखे तैयार किए जा रहे थे और मकान में भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बनाने की सामग्री को स्टोर किया गया था। पड़ोसियों के अनुसार, बुधवार सुबह मकान में तेज विस्फोट हुआ। इसके बाद एक के बाद एक 12 धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोग जल्दी से अपने घरों के बाहर निकल आए। विस्फाेट से पटाखा व्यवसायी नासिर के मकान की छत उड़ गई और दीवारें गिर चुकी हैं। चीख-पुकार मची थी। नासिर के परिवार के सभी पांच लोग मलबे में दबे थे। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दाे गाड़ियां माैके पर पहुंच गईं। पुलिस ने 12 लोगाें काे घायलावस्था में जयसिंहपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर्स ने पांच की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलाें में नासिर के परिवार के पांच सदस्यों के अलावा सात लोग पड़ोसी हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, नासिर की पत्नी जमातुल निशा (60), बेटे नूर मोहम्मद (25), कैफ (18), साहिल (10) और बेटी खुशी बानू (20) की हालत गंभीर है।

मकान में विस्फोट की सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय, जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह और मोतीगरपुर थाना प्रभारी जांच पड़ताल में जुटे है। मलबा हटाया जा रहा था।

पड़ोसी लक्ष्मीकांत ने बताया कि नासिर हर साल दीपावली पर पटाखे बनाता था। लाइसेंस लेता था। इस साल लाइसेंस रिन्यूवल नहीं हुआ था। अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। सीओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है कि पटाखे बनाने के लिए लाइसेंस लिया गया था कि नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मकान के अंदर पहुंचे तो जगह-जगह सुतली बम बिखरे हुए थे। पुलिस के मुताबिक पटाखा फैक्टरी अवैध रूप से घर में चल रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top