
सुकमा ,1 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला प्रशासन, पुलिस बल, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से शबरी नदी में 16 घंटे से अधिक समय से फंसे नागरिक हिड़मा सोडी को आज सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हिड़मा सोडी (48 वर्ष ) पिता सोमडा सोडी 48 वर्ष, मटेर मलकानगिरी जिला ओडिशा का निवासी है।
सुकमा के तेलावर्ती के पास बाढ़ के चलते एक व्यक्ति बीच धारा में फंस गया था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अमला तुरंत मौके पर पहुँचा और रेस्क्यू कार्य शुरू किया, लेकिन तेज धारा और नदी में बड़े-बड़े पत्थरों के कारण मोटरबोट से व्यक्ति को बाहर निकालना संभव नहीं हो पा रहा था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और भारतीय वायुसेना ने ड्रोन की मदद से फंसे व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस किया गया और तत्परता से वायुसेना की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया गया। करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद संयुक्त दल ने उस व्यक्ति को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।
बताया गया कि हिड़मा सोडी रविवार की शाम को नदी पर गांव से कर रहा था इस दौरान नाव पलट गया और जाकर नदी के बीच झाड़ियां में फंस गया था। हिड़मा सोडी घुटने भर पानी में खड़े रहकर पूरी रात गुजरा। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ नगर सेवा और ओडिशा मलकानगिरी एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी रही। लेकिन मोटर बोर्ड से निकलना संभव नहीं हुआ। जिसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद ली गई, जिसमें वायु सेवा की हेलीकॉप्टर को जगदलपुर से मंगाया गया। सबरी नदी के बीच में घुसे व्यक्ति को बाहर निकल गया और उसे सीधा पुलिस लाइन हेलीपैड लाया गया जहां से उसे तत्काल जिला स्तर रवाना किया ,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना के आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने कहा कि फंसे हुए व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया। इस पूरे रेस्क्यू अभियान में जिला प्रशासन सुकमा, पुलिस बल, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना की टीम ने समन्वय और साहस का परिचय दिया।
–
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
