Chhattisgarh

सुकमा : सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा हुआ प्रारंभ।

सुकमा,1अगस्त (Udaipur Kiran) सुकमा में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को सर्वप्रथम जिला मुख्यालय स्थित विश्वकर्मा हनुमान मंदिर से ढोल-नगाड़े के कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल माहेश्वरी भवन पहुंची। जहां कथा वाचक के द्वारा देवी-देवताओं का आह्वान कर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ कथा का शुभारंभ किया। कथा का आयोजन श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति सुकमा के द्वारा पहली बार सुकमा आयोजित किया जा रहा है। श्री शिव महापुराण कथा की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश बिजनौर से पधारे महंत राधेश्याम व्यास जी महाराज ने पहले दिन प्रसंग वचन करते हुए श्री शिव महापुराण कथा को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण कथा सुनने से मनुष्य के पूर्व जन्मों के सभी पापों को दूर करके शिव कृपा का मार्ग प्रशस्त करती है। भगवान शिव की कथा से शरीर, वाणी, मन द्वारा किए गए पाप धूल जाते हैं। जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। कथा आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ होकर 07 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से संध्या 06 बजे तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा होगा।

सावन के महीने में पहली बार सुकमा में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है, क्योंकि सावन का माह भगवान शंकर को समर्पित है, इसलिए इस मौके पर श्री शिव महापुराण का आयोजन होने से श्रद्धालु जन भक्ति भाव से सराबोर हैं।

आयोजन समिति के सदस्य अनिल टावरी ने बताया कि आज से 07 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलश व शोभा यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। आगमी 7 दिनों तक इसी तरह से कथा का आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शिव भक्तों शामिल होकर इस कथा का श्रवण कर, इसका लाभ प्राप्त करें।

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top