HimachalPradesh

सुक्खू सरकार ने आपदा सहायता राशि में की ऐतिहासिक बढ़ोतरी : केवल पठानिया

विधायक केवल सिंह पठानिया और अन्य लोग।

धर्मशाला, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण हेतु सहायता राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है। अब पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए सहायता राशि 1.30 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 12,500 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।

यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को शाहपुर के लदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि पंचायत में क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को शीघ्र ही सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

पठानिया ने बताया कि पंचायत में जलशक्ति विभाग द्वारा 18 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा 35 लाख तथा विद्युत विभाग द्वारा 15 लाख रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांव में राशन डिपो को उचित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए कि पंचायत में शेष पड़ी धनराशि को शीघ्र खर्च करने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। इस अवसर पर उन्होंने राम श्याम एवं हार महिला मंडल को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top