Jharkhand

संगठन सृजन की बैठक में भाग लेने के लिए सुखदेव राजस्थान रवाना

सुखदेव भगत की फाइल फोटो

लोहरदगा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सांंसद सुखदेव भगत शुक्रवार को राजस्थान के लिए रवाना हो गए। भगत राजस्थान में पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत होनेवाली विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन सृजन अभियान के तहत लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को राजस्थान का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

इसके पूर्व भी भगत को गुजरात और मध्य प्रदेश का ऑब्जर्वर बनाया गया था। सांसद राजस्थान में संगठन की जमीनी हकीकत क्या है, संगठन के लोग और संगठन की क्या गतिविधियां हैं उसको जानेंगे।

पार्टी की ओर से बताया गया है कि भगत की कार्यशैली और कार्यसंस्कृति के कारण पार्टी में इनकी अच्छी पकड़ है।

साथ ही कहा गया है कि भगत ने एक आदिवासी सांसद के रूप में राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रखर वक्ता के कारण अपनी पहचान स्थापित की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top