कोलकाता, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने स्वतंत्रता सेनानी अतुल सेन को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बारे में मंगलवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
पोस्ट में उन्होंने में लिखा, आजादी के समय वीर स्वतंत्रता सेनानी अतुल सेन के बलिदान दिवस पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी अदम्य देशभक्ति, अपार साहस और आत्म-बलिदान आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। भारत के इतिहास में उनके वीरतापूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
