West Bengal

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सुकांत मजूमदार ने दी श्रद्धांजलि

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की याद ताज़ा करते हुए उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि दी, जो देश के विभाजन के दौरान विस्थापित हुए या अपनी जान गंवा बैठे।

उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “आज 14 अगस्त, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारत माता के उन सभी वीर संतानों को विनम्र श्रद्धांजलि, जो देश के विभाजन के कारण रातोंरात गृहरहित हो गए और विभाजन की भयावहता का सामना करने को मजबूर हुए।”

गौरतलब है कि 1947 में हुए देश विभाजन के दौरान लाखों परिवार बेघर हो गए थे और असंख्य लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त 2021 को घोषणा की थी कि 1947 के विभाजन के समय भारतीयों के दुःख और बलिदान को याद रखने के लिए हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इतिहासकारों के अनुसार, उस समय करीब एक से दो करोड़ लोग विस्थापित हुए थे और लगभग दो लाख से 20 लाख लोगों की मौत हुई थी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top