West Bengal

सुकांत ने दी तृणमूल नेताओं के दाे वोटर कार्ड की जानकारी, ममता पर बोला हमला

कोलकाता, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर नया राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। केन्द्र सरकार में शिक्षा तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के राज्यमंत्री डॉ. सुकान्त मजूमदार ने आरोप लगाया है कि स्वयं ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में मतदाता सूची में धांधली के कई मामले सामने आये हैं, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस इस प्रक्रिया का विरोध कर रही है।

बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मजूमदार ने बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट कर तृणमूल के कई नेताओं के डबल वोटर कार्ड की जानकारी शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि तृणमूल छात्र परिषद के कई नेताओं के नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में दर्ज पाये गये हैं। उन्होंने चार व्यक्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

आरोपों के अनुसार दीपांजन कुमार गांगुली जाे तृणमूल छात्र परिषद, दक्षिण कोलकाता के महासचिव तथा आशुतोष महाविद्यालय में अस्थायी सहायक कर्मचारी हैं। उनका नाम उलूबेरिया पूर्व, हावड़ा तथा भवानीपुर, दक्षिण कोलकाता दोनों जगह मतदाता के रूप में दर्ज है।

इसी तरह सायन दास आशुतोष महाविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व यूनिट अध्यक्ष तथा हावड़ा सदर तृणमूल युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता है। खाद्य एवं रसद विभाग में कार्यरत हैं। उन पर हावड़ा मध्य तथा भवानीपुर दोनों जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है। संजय दास आशुतोष महाविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद यूनिट के पूर्व अध्यक्ष तथा अस्थायी सूचना-प्रौद्योगिकी कर्मचारी हैं। उनका भी हावड़ा मध्य एवं भवानीपुर दोनों सूचियों में नाम होने का आरोप लगाया गया है। सम्राट सरकार तृणमूल छात्र परिषद, आशुतोष महाविद्यालय यूनिट के सक्रिय नेता हैं। उनका नाम दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट तथा भवानीपुर दोनों स्थानों की मतदाता सूची में मौजूद है।

डॉ. मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस मामले का तुरन्त संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करनी चाहिये ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे।

वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।——————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर