Haryana

पलवल में फरीदाबाद के प्रिंसिपल की मौत, सुसाइड नोट मिला

मृतक छत्रसाल की फाइल फोटो

बेटा बोला-स्कूल स्टाफ ने साथी संग मिलकर आत्महत्या के लिए किया मजबूर

पलवल, 29 जून (Udaipur Kiran) । पलवल में फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई। मृतक की पहचान छत्रपाल के रूप में हुई है। मृतक के बेटे जय प्रकाश ने स्कूल स्टाफ के सदस्य संदीप चौहान, देवदत्त शर्मा और पत्रकार कृष्ण कौशिक पर उनके पिता को सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। छत्रपाल बल्लभगढ़ स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल थे।

जय प्रकाश ने रविवार को दी गई शिकायत में कहा कि उनके पिता ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की फीस 4 दिसंबर 2024 को जुर्माने सहित 10.58 लाख रुपए जमा कराए थे। इसी मुद्दे को लेकर देवदत्त शर्मा ने अपने रिश्तेदार पत्रकार कृष्ण कौशिक के माध्यम से सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर छत्रपाल को ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने इस दौरान उनसे 15 लाख रुपए भी ऐंठ लिए।

होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के मुताबिक छत्रपाल बीती रात करीब 9 बजे घूमने गए थे। लौटने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पहले निजी अस्पताल और फिर जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने इस संबंध में मृतक के बेटे जय प्रकाश की शिकायत पर संदीप चौहान, देवदत्त शर्मा व कृष्ण कौशिक के खिलाफ सुसाइड के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top