
हाथरस, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोतवाली में शुक्रवार को छात्राओं को प्रभारी निरीक्षक का दायित्व सौंपा गया। यह पहल बालिकाओं को सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से की गई थी। छात्राओं ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का प्रयास किया।
आरबीएस इंटर कॉलेज की छात्रा सुहांशी राणा ने चार घंटे में बारह शिकायतें सुनीं, जबकि संविलियन विद्यालय द्वितीय की छात्रा हर्षिता ने दो घंटे में चार समस्याओं का निस्तारण किया। उन्हें प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने छात्राओं को जन समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के तरीके बताए। उन्होंने विशेष रूप से लिखित शिकायतों को पढ़कर उनके निस्तारण की प्रक्रिया समझाई।
इस दौरान छात्राओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों और उनके निस्तारण की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि पीड़ितों की किस प्रकार मदद की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
