
धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । लेकमैनऑफ इंडिया के नाम से विख्यात आनंद मालिगावड के प्रयास रंग लाए हैं और मिनीमणिमहेश के नाम से विख्यात धर्मशाला की डल झील में पानी का रिसाव रुक गया है। पिछले कुछ वर्षों से खाली रहने वाली झील में अब पानी ठहरने लगा है जिससे इसकी खूबसूरती एक बार फिर वापस देखने को मिल रही है। धार्मिक आस्था और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही डल लेक में पानी का रिसाव रुकना लेकमैनऑफ इंडिया के सुझावों के चलते संभव हो पाया है। बीते समय मे उनके धर्मशाला दौरे के दौरान दिए गए सुझावों के बाद रिसावरोकने के लिए डंगा लगाया गया है जिसका निर्माण कार्य पूरा होने उपरांत ट्रायल के तौर पर झील में पानी रोकने का प्रयाससफल रहा है। दो दिनों तक झील में पानी जमा रहा, जिसे अब निकाला जाएगा। डंगा लगाकर रिसाव रोकने का कार्य बीडीओ धर्मशाला के माध्यम से किया गया है।
गौरतलब है कि राधाष्टमी पर पवित्र स्नान के लिए डल झील में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस माह के अंत में पवित्र स्नान का अवसर आ रहा है, ऐसे में यदि बारिशों का दौर इसी तरह जारी रहा तो 27-28 अगस्त तक झील से पानी की निकासी को रोक दिया जाएगा। यदि बारिश नहीं होती है तो 25 अगस्त तक झील में पानी का ठहराव शुरू कर दिया जाएगा। लगातार झील में हो रहे रिसाव के चलते प्रदेश सरकार की पहल पर लेकमैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात आंनद मालिगावड को यहां का दौरा करवाया गया था। लेक मैन द्वारा दिए गए सुझावों के तहत ही झील के रिसाव को रोकने का कार्य किया गया है तथा रिसाव रुकने के बाद अब पानी ठहरना शुरू हो गया है।
उधर, बीडीओ धर्मशाला अभिनीत कात्यायन ने बताया कि रिसाव रोकने के लिए लगाए गए डंगे का कार्य पूरा होने के साथ ही पानी ठहराव का ट्रायल सफल रहा है। दो दिनों तक पानी को रोका गया था, अब इसे छोड़ दिया जाएगा तथा पवित्र स्नान से पहले झील में फिर से पानी एकत्रित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
