Bihar

एचबीएल सुगौली में डोगा पूजन के साथ गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

डोगा पूजन करते चीनी मिल के प्रबंधक

पूर्वी चंपारण,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई-सुगौली चीनी मिल में मंगलवार को बायलर पूजन और अग्नि प्रदीपण के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व वैदिक मंत्रों के साथ परंपरागत डोगा पूजन भी किया गया, जिसके पश्चात अग्नि प्रज्जवलित का बायलर में डाला गया।

उल्लेखनीय है कि इस माह के प्रथम सप्ताह में हुई भारी वर्षा की वजह से गन्ना पेराई का कार्य अब नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक टल गया है। गन्ना खेतों में पानी भरा हुआ है तथा खेतों से गन्ना निकाल पाना इस माह में सम्भव नहीं दिख रहा है। इसलिए गन्ना पेराई कार्य नवम्बर से शुरू किया जाएगा।

कार्यकारी महाप्रबंधक रमेश शुक्ला ने बताया कि इस पेराई सत्र में 40 लाख क्विंटल गन्ना नवम्बर 2025 से मार्च 2026 के तक करने का लक्ष्य निर्धारित है। सुगौली इकाई के आरक्षित क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक रकवे में अगेती प्रजाति के गन्नों की खेती हुई है जिसे अक्टुबर माह के अन्त से पेराई करने की तैयारियाँ थी परन्तु 4 अक्टूबर को हुई भारी वर्षा की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। साथ ही लगभग सभी खेतों में बारिश का पानी जमा हो गया है। ऐसे में पेराई कार्य नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जाएगा। गन्ना उत्पादक किसानों के हितों की रक्षा के लिए सही तौल और समय पर दाम देने की परम्परा इस वर्ष भी जारी रहेगी।

महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि मौसम के प्रतिकूल तेवर सभी के लिए चिन्ता का विषय है फिर भी गन्ना की फसल को धान और मक्का की अपेक्षा नुकसान कम होता है। इसलिए उन्होने किसानों से गन्ना की फसल का रकवा बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर आईटी प्रबंधक राजेश कुमार राव, गन्ना प्रबंधक अजय कुमार तिवारी, संजीव कुमार, अभियंता हरिओम द्विवेदी, साजीद अख्तर, चन्द्रशेखर कुमार, रंजीत दूबे, विवेक कुमार सहित पूरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौजूद रहे।

पूजा पर मुख्य पुजारी के रूप में कोजेन हेड प्रशांत केसरी ने पूजा अर्चना की। अगामी सीजन की तैयारी में दिन-रात लगे हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों में इस अवसर पर भारी उत्साह दिखाई दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top