HEADLINES

शराब घोटाला के आरोपित सुधीर कुमार दास की जामनत याचिका खारिज

फ़ाइल फ़ोटो कोर्ट

रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शराब घोटाला से जुड़े केस के आरोपित सुधीर कुमार दास की जमानत याचिका पर रांची एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। मंगलवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एसीबी और बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद सुधीर कुमार दास को जमानत देने से इनकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी। एसीबी की ओर से विशेष लोक अभियोजक अलोक कुमार ने बहस करते हुए सुधीर कुमार दास की याचिका का विरोध किया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने यह दलील दी कि शराब घोटाला मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। सुधीर कुमार दास को एसीबी ने मई माह में शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top