West Bengal

अचानक दिल्ली रवाना हुए बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस, अटकलें तेज

कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस गुरुवार दोपहर अचानक दिल्ली रवाना हो गए। इस अप्रत्याशित यात्रा को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। उनकी इस यात्रा का असली कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में देश के नए उपराष्ट्रपति बने सी. पी. राधाकृष्णन से उनकी मुलाकात तय है। वे उन्हें बधाई देने के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी इलाके की मौजूदा स्थिति को लेकर भी राज्यपाल गृह मंत्रालय को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकते हैं।

दरअसल, नेपाल में तनावपूर्ण हालात बने रहने के बाद से केंद्र सरकार ने सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बुधवार को राज्यपाल बोस खुद पानीटंकी पहुंचे और एसएसबी के जवानों से बातचीत की। उन्होंने पूरे सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा, “हर पहलू पर नजर रखना मेरी जिम्मेदारी है। स्थिति फिलहाल शांत है और एसएसबी अपने कर्तव्य का पूरी तरह निर्वहन कर रही है।”

इसके अलावा, 15 सितंबर को फोर्ट विलियम में सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल होंगे। राज्यपाल इस सिलसिले में भी केंद्र से चर्चा कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top