West Bengal

बांकुड़ा के मानिकबाजार में साइकिल चलाते समय अचानक मौत

बांकुड़ा मानिकबाजार

बांकुड़ा, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

बांकुड़ा जिले के मानिकबाजार इलाके में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान स्वप्न कुंडू, निवासी कियाडीही, के रूप में हुई है। वे पेशे से नल मिस्त्री थे और पास के एक मुर्गी हैचरी में भी काम करते थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग नौ बजे स्वप्न कुंडू रोज़ की तरह साइकिल से काम पर जा रहे थे। मानिकबाजार के पास अचानक उन्हें अस्वस्थता महसूस हुई और वे सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत उठाने की कोशिश की और आनन-फानन में अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक उनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने संकेत दिया है कि मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) हो सकता है, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

इस घटना से कियाडीही और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और सहकर्मी मृतक के प्रति गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top