Haryana

नवजात की छठी के दिन मां की अचानक मौत, दूबलधन गांव में शोक की लहर

पुलिस थाना बेरी, जिला झज्जर।

झज्जर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के झज्जर जिले के दूबलधन गांव में नवजात पुत्र की छठी के दिन मां अंजलि की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बुधवार रात को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।दूबलधन निवासी दीपक की पत्नी अंजलि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झज्जर के सिविल अस्पताल में बेटे की मां बनी थी। जच्चा-बच्चा दोनों ठीक थे, इसलिए अगले दिन अस्पताल से छुट्टी मिली तो परिजन दोनों को घर ले गए। कल बुधवार को घर में नवजात पुत्र की छठी मनाई जा रही थी। कई रिश्तेदार और परिजन खुशियां साझा करने के लिए आए थे। दिन में कार्यक्रम हुआ, खुशियां मनाई गई। लेकिन रात करीब 12 बजे प्रसूता अंजलि के पेट में दर्द होने लगा। दर्द असहनीय हुआ तो परिजन अंजलि को अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दूबलधन में अचानक ही महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर बेरी थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे। मौके के हालात को देखा और परिजनों से पूछताछ की। अंजलि के मायके पक्ष को भी सूचित किया गया। लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की। तब पुलिस ने नियमानुसार नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के तीन सदस्यीय बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top