Madhya Pradesh

हरदा : कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड जवान की अचानक मौत

कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड जवान की अचानक मौत

हरदा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट में उस समय ह्ड़कंप मच गया जब कमरे के अंदर होमगार्ड जवान की लाश नजर आई। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर सतीश राय और सी.एम.एच.ओ. मौके पर पहुंचे और मृतक को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय चौकी से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम निवासी संतोष मेहरा उम्र 58 वर्ष, होमगार्ड में पदस्थ था। जो की वर्तमान में कलेक्ट्रेट में नाइट ड्यूटी पर तैनात था।

मंगलवार सुबह जब कलेक्ट्रेट खुला तब लोगों ने देखा और अधिकारियो को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर श्री राय और सीएमएचओ श्री सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक को कमरे से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया । जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

होमगार्ड के साथियों द्वारा मृतक संतोष के परिजनों को सूचना दी गई। दोपहर बाद मृतक की पत्नी और बेटा सहित अन्य लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे। इधर जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। ड्यूटी पर डॉक्टर ने बताया प्राथमिक तौर पर हार्टअटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। मौत का सही कारण पी.एम. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani

Most Popular

To Top