West Bengal

हिंदी पखवाड़ा-2025 : सांतरागाछी और खड़गपुर में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन

South eastern railway
Hindi pakhwada rail
Hindi pakhwada
Pakhwada

खड़गपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

केंद्रीय सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल में हिंदी पखवाड़ा-2025 के तहत सोमवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर कार्यक्रमों को सफल बनाया।

पहला कार्यक्रम वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी कार्यालय, सांतरागाछी में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता रहा। प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने हिंदी भाषा में अपने विचार अभिव्यक्त कर राजभाषा के प्रचार-प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

दूसरा कार्यक्रम खड़गपुर स्थित इंजीनियरिंग विभाग के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। यहां हिंदी वाक प्रतियोगिता एवं “सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजभाषा हिंदी विभाग/खड़गपुर द्वारा संचालित इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पहलुओं पर विचार रखे। प्रतिभागियों ने जहां सूचना के त्वरित आदान-प्रदान, शिक्षा और जनजागरूकता में सोशल मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया, वहीं इसके दुष्प्रभाव जैसे फेक न्यूज, मानसिक तनाव और गोपनीयता भंग जैसी चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की।

हिंदी वाक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने धाराप्रवाह हिंदी में भाषण देकर अपनी अभिव्यक्ति क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता ने कर्मचारियों में आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी प्रोत्साहन प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आयोजन को यादगार बना दिया। अंत में आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया और राजभाषा हिंदी के प्रति निरंतर सहयोग व समर्पण की अपेक्षा जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top