Jammu & Kashmir

आज गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बग्गा में जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

जम्मू,, 22 अगस्त (Udaipur Kiran)

अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज मुनसिफ कोर्ट महोरे के पैनल वकील एडवोकेट इमरान अक़राम द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बग्गा में एक जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट इमरान अक़राम ने आदिवासी समुदायों के संवैधानिक अधिकारों, उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए ताकि वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।

इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस उपयोगी सत्र की सराहना की। सभी ने माना कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार और सशक्त पीढ़ी के निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top