Jammu & Kashmir

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में इंटरनल हैकाथॉन का सफल आयोजन

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में इंटरनल हैकाथॉन का सफल आयोजन

जम्मू, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन पहल के अंतर्गत इंटरनल हैकाथॉन का आयोजन किया। यह आयोजन आईईईई स्टूडेंट ब्रांच, एसएमवीडीयू के सहयोग से किया गया। इस हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की नवाचारी सोच को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना था। कुल 28 बहुविषयक छात्र टीमों ने अपने समस्या कथन और समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें से चयनित टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया गया। प्रतिभागियों ने सामाजिक कल्याण, स्वचालन, सतत विकास और डिजिटल परिवर्तन जैसे वास्तविक चुनौतियों पर गहन कार्य किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की प्रमुख डॉ. सुनंदा ने बतौर संयोजक किया। आयोजन समिति में सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनिका गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूजा शर्मा और डॉ. नवीन कुमार गोंधी शामिल रहे, जो आईईईई स्टूडेंट ब्रांच कोऑर्डिनेटर भी हैं। फैकल्टी सदस्यों और आईईईई स्टूडेंट सदस्यों ने मार्गदर्शक और तकनीकी सहयोगी की भूमिका निभाई। इस आंतरिक हैकाथॉन ने छात्रों में नवाचार, टीम वर्क और समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा दिया, साथ ही कैंपस में शोध और विकास की भावना को भी प्रोत्साहित किया। चयनित टीमें अब राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में एसएमवीडीयू का प्रतिनिधित्व करेंगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top