Uttar Pradesh

रिसर्च टेबल टॉक का सफल आयोजन – शोध में नवीन दृष्टिकोण और गुणवत्ता पर हुआ मंथन

कुलपति व छात्र एक साथ

झांसी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित रिसर्च टेबल टॉक कार्यक्रम एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक आयोजन रहा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कहा कि यह नवाचार शोध में नई चमक और दिशा देने हेतु विकसित किया गया है।

मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटीटीएम ग्वालियर के प्रो. सौरभ दीक्षित ने शिरकत की। उन्होंने शोध की गुणवत्ता पर जोर दिया और विद्यार्थियों को स्पष्ट और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया। उनकी बातें विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरक सिद्ध हुईं। विशिष्ट अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट और शिक्षाविद् आकाश आत्रि ने बताया कि किस प्रकार टैक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे समसामयिक विषयों पर नवाचार और ट्रेंड आधारित शोध किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बधिर महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद फारुख भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को इंडियन साइन लैंग्वेज और बधिर समुदाय की संप्रेषण पद्धतियों से परिचित कराया, जिससे छात्रों को समावेशी शोध दृष्टिकोण को समझने का अवसर मिला।

कार्यक्रम का आयोजन और आभार प्रदर्शन प्रो. देवेश निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. सी.बी. सिंह, डॉ. शंभूनाथ सिंह, डॉ. अनुपम व्यास, और डॉ. ज्योति कुमारी मिश्रा भी मंच पर मौजूद रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। छात्रों और शोधार्थियों ने कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी और प्रासंगिक बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top