RAJASTHAN

हीरापुरा से खाटूश्यामजी तक उपनगरीय बस सेवा प्रारंभ

राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल: हीरापुरा से खाटूश्यामजी तक उपनगरीय बस सेवा प्रारंभ

जयपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों को समर्पित एक और क्रांतिकारी पहल के तहत शुक्रवार को आरएसबीटीसी हीरापुरा टर्मिनल (अजमेर रोड) से खाटू श्यामजी मंदिर बस स्टैंड तक नवीन उपनगरीय बस सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सेवा न केवल आम यात्रियों के लिए सुविधाजनक सिद्ध होगी,बल्कि धार्मिक श्रद्धालुओं को भी सीधी, सुलभ और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर (द्वितीय) धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार यह बस हीरापुरा (अजमेर रोड), नेहरू नगर पुलिया, 200 फीट बायपास (खंडेलवाल ढाबा), शेरावत जूस सेंटर (सीकर रोड), हरमाड़ा थाना, टोड़ी मोड़, रामलीया वाला, राजावास, टाटियावास टोल प्लाजा, रामपुरा डाबड़ी, जयपुर बस स्टैंड चौंमू, राधा स्वामी बाग, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, हाड़ोता मोड़, उदयपुरिया मोड़, लोहरवाड़ा, गोविंदगढ़, नांगल कलां, सरगोठ, रींगस तिराहा, खाटू मोड़, कोटड़ी मोड़ और खाटू श्याम मंदिर बस स्टैंड पहुंचेगी।

उपनगरीय मार्ग होने के कारण इस रूट पर संचालित बसों पर कर दरें कम होंगी, जिससे यात्रियों को कम किराये में यात्रा सुविधा मिलेगी।

इस सेवा से हीरापुरा से लेकर रोड नंबर 14 व सीकर रोड के आसपास के नागरिकों को सीधी एवं नियमित बस सेवा उपलब्ध होगी।

इससे पहले इन्हें सिंधी कैंप या चौंमू पुलिया से होकर यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी।

यह सेवा अवैध रूप से संचालित वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण लाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top