HimachalPradesh

लडवाण के सुभाष राणा बनें हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता

सुभाष राणा।

मंडी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की मकरीडी उपतहसील की ग्राम पंचायत पिपली के गांव लडवाण के निवासी सुभाष राणा को हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। वर्तमान में जल शक्ति विभाग में जल रक्षक के पद पर कार्यरत हैं और अब संघ की आवाज को प्रदेश स्तर पर बुलंद करेंगे। अपनी नियुक्ति पर सुभाष राणा ने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे।

उन्होंने कहा उनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर के जल रक्षकों की मांगों और समस्याओं को सरकार तथा विभाग के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह संघ की आवाज को हिमाचल प्रदेश के हर कोने तक पहुँचाने और सरकार के साथ सार्थक संवाद स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने ने हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जवालू राम का विशेष रूप से धन्यवाद और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top