Uttar Pradesh

किसानों को सिंचाई योजना में 75 से 90 प्रतिशत तक सरकारी मदद: सुभाष चन्द्र

किसानों को सिंचाई योजना में 75% से 90% तक सरकारी मदद: सुभाष चन्द्र

हरदोई,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । ड्रिप व स्प्रिंकलर विधि के माध्यम से फसलों की सिंचाई करने पर लघु व सीमांत किसानों को सरकारी अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को उद्यान विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा।

जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना संचालित की जा रही है। योजनांतर्गत 770 हेक्टेयर ड्रिप व 1,330 हेक्टेयर स्प्रिंकलर का लक्ष्य मिला है। बताया कि ड्रिप सिंचाई, मिनी स्पिंकलर पर लघु-सीमांत किसानों को इकाई लागत का 90 प्रतिशत, वहीं अन्य किसानों को इकाई लागत का 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

इसी प्रकार पोर्टेबल स्प्रिंकलर व रेनगन पर लघु-सीमांत किसानों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत, वहीं अन्य किसानों को इकाई लागत का 65 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

इच्छुक कृषक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, फोटो व मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top