
धर्मशाला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को धारकण्डी क्षेत्र के रिड़कमार अस्पताल परिसर में आयोजित स्वच्छ नारी–सशक्त नारी एवं मल्टी स्पेशियलिटी कैंप तथा स्कूल बैग वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विधायक पठानिया ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना, जांच करवाना और किसी भी कमी का समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा स्वच्छ एवं सशक्त नारी ही परिवार और समाज की सच्ची आधारशिला होती है।
विधायक पठानिया ने बताया कि भनाला–रूलेड़ सड़क के अपग्रेडेशन पर 18 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिससे धारकण्डी क्षेत्र की सात पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दरीणी सब तहसील भवन के निर्माण के लिए 57 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं और रेडियोग्राफर का पद भी शीघ्र भरा जा रहा है
उपमुख्य सचेतक ने बताया कि धारकण्डी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विकास कार्यों पर 22 लाख रुपये किए जायेंगें जबकि रिड़कमार पंचायत में लगभग 30 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है।
विधायक पठानिया ने दरीणी, हथौड़ा, रिड़कमार, माहड, घटारड़ा, दुल्ली, भलेड़ और लाहड़ी स्कूलों के 250 बच्चों को स्कूल बैग तथा आयुष विभाग के तत्वाधान में औषधीय पौधे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न करवाए।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
