RAJASTHAN

उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का रविवार को होगा आगाज़

उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का रविवा को होगा आगाज़

जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) का शुभारंभ किया जाएगा। इस महाअभियान के तहत जयपुर प्रथम जिले के 4 लाख से अधिक 0 से 5 वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। जन्म के तुरंत बाद के नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ सुनिश्चित की जाएगी। ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने के प्रयास और मजबूत हों।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि टीकाकरण दिवस पर जिले में कुल 2 हजार 928 बूथ स्थापित किए गए हैं। जहां रविवार प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बूथ दिवस के बाद अगले दो दिन विभाग की मोबाइल टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों तक भी पहुंचेगी जो टीकाकरण से वंचित रह गए हों।

डॉ. शेखावत ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बूथों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, ए.एन.एम., आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके साथ ही टीमों द्वारा एस.आई.आर. के बारे में भी व्यापक जन-जागरूकता की जाएगी।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशा मीणा ने बताया कि अभियान की सुचारू मॉनिटरिंग के लिए 350 सुपरवाइजर, 75 मोबाइल टीमें एवं 130 ट्रांजिट टीमें तैनात की गई हैं। जिले में परिवहन स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष टीमें बच्चों को खुराक पिलाने के लिए सक्रिय रहेंगी।

सीएमएचओ ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर अवश्य लाएं और दो बूंद पिलाकर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाएं। स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूर्ण हैं और अभियान के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)