Sports

सब जूनियर महिला अकादमी चैंपियनशिप : खालसा हॉकी और एचएआर हॉकी अकादमी फाइनल में पहुंची

मैच के दौरान एक्सन में खिलाड़ी (फोटो- हॉकी इंडिया)

करनाल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । खालसा हॉकी अकादमी (अमृतसर) और एचएआर हॉकी अकादमी ने शनिवार को हरियाणा के करनाल स्थित कैलाश हॉकी स्टेडियम में तीसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला अकादमी चैम्पियनशिप 2025- जोन ए और बी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

पहले सेमीफाइनल में खालसा हॉकी अकादमी (अमृतसर) ने प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी सोनीपत को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खालसा के लिए लक्ष्मी (10वें मिनट, 32वें मिनट) ने दो गोल किए, जबकि प्रीतम सिवाच से दीया (6वें मिनट) ने एक मात्र गोल किया।

एचएआर हॉकी अकादमी ने दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी खालसा कोलकाता को 16-0 से करारी हार दी। एचएआर हॉकी की ओर से विशाखा (7वें मिनट, 14वें मिनट, 16वें मिनट, 43वें मिनट), अंतिका (22वें मिनट, 45वें मिनट, 54वें मिनट, 60वें मिनट) और कप्तान राधिका (21वें मिनट, 49वें मिनट, 58वें मिनट, 58वें मिनट) ने चार-चार गोल किए। ज्योति (13वें मिनट), हिमांशी (27वें मिनट) और अंजलि (28वें मिनट, 52वें मिनट) ने भी टीम के लिए योगदान दिया।

अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार को खेला जाएगा।——————–

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह