Uttrakhand

सब जूनियर बालक ट्रेडिशनल योग में पोखड़ा रहा अव्वल

पौड़ी गढ़वाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।जनपद स्तरीय शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा व क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

रांसी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन बालिका सीनियर वर्ग में विकासखंड पौड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर बालिका बैडमिंटन बालिका वर्ग पौड़ी ने पहला स्थान पाया। सब जूनियर बालिका बैडमिंटन में एकेश्वर पहले, कोट दूसरे व रिखणीखाल तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता में पौड़ी ने पहला, जयहरीखाल ने दूसरा व यमकेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सब जूनियर बालक ट्रेडिशनल योग में पोखड़ा ने पहला व दूसरा और खिर्सू ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्टिस्टिक पेयर योग बालक वर्ग में पोखड़ा पहले, जयहरीखाल दूसरे व खिर्सू तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वॉलीबॉल मे रिखणीखाल विजेता व एकेश्वर उपविजेता रही।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top