Delhi

सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने वजीराबाद थाने के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ललित को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 21 सितंबर को उस समय की गई, जब एक महिला की शिकायत पर सतर्कता इकाई ने जाल बिछाया।

पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय तान्या सचदेवा ने बराखंभा रोड स्थित सतर्कता इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। तान्या ने आरोप लगाया कि उनके पति हरजीत सिंह को बुरारी थाने में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वजीराबाद थाने में एक अन्य मामले में एसआई ललित ने उन्हें हिरासत में लिया।

शिकायत के अनुसार एसआई ललित ने हरजीत और एक अन्य आरोपित वसीम शेख के खिलाफ मामले को कमजोर करने और जमानत में मदद करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। 20 सितंबर को तान्या ने वजीराबाद थाने की तीसरी मंजिल पर एसआई ललित से मुलाकात की, जहां बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 15,000 रुपये पर तय हुई।

इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी तान्या ने सतर्कता इकाई को सौंपा। 21 सितंबर को एसआई ललित ने तान्या को रिश्वत की पहली किश्त देने के लिए बुलाया। सतर्कता इकाई ने वजीराबाद थाने में शाम को जाल बिछाया। तान्या अपने भाई के साथ तीसरी मंजिल पर पहुंची, जहां एसआई ललित ने रिश्वत की राशि स्वीकार की। जैसे ही यह लेन-देन हुआ, सतर्कता इकाई की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। छापेमारी से बचने के लिए एसआई ललित ने रिश्वत की राशि छिपाने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत बराखंभा रोड सतर्कता थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जांच अभी जारी है।

————-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top