
अररिया 22 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी 27 सितम्बर को फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में संभावित कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया।
गृह मंत्री इस दौरान नेपाल में जेन जी आंदोलन के बाद भारत नेपाल की सीमा सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा को लेकर वह समीक्षा कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज हवाई अड्डा का अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के साथ स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष को सुरक्षात्मक उपायों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
