
मंडी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक सेरी मंच पर उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी नागरिक रुपिंदर कौर ने की। मुख्य अतिथि रुपिंदर कौर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। समारोह में विभिन्न स्कूलों और सांस्कृतिक दलों ने देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर आपदा के समय उत्कृष्ट सेवाओं के लिए समाज सेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं, बल्कि यह हमारे पूर्वजों के अदम्य साहस और बलिदान का परिणाम है। हमें इस अमूल्य धरोहर की रक्षा के लिए ईमानदारी, निष्ठा और एकजुटता के साथ काम करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
