Chhattisgarh

चलती बस को रोकने वाले स्टंटबाज बाइक चालक युवक पकड़ाए गए

चलती बस को स्टंटबाज बाइक चालक रोकते हुए।
स्टंटबाज आरोपित बाइक चालक युवक।

धमतरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्टंटबाज बाइक चालक खतरनाक तरीके से चलते यात्री बस को रोकने का प्रयास किया। इसका वीडियो इंटरनेट में प्रसारित हुई, तो पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई किया है।

एसपी सूरज सिंह परिहार के अनुसार, कुछ दिनों पहले मनीष ट्रेवल्स की एक यात्री बस को खतरनाक तरीके से तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रोकने के प्रयास करने वाले स्टंटबाज बाइक चलाने वाले युवक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वीडियो में युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए, बस के आसपास बार-बार ओवरटेक कर रोकने का प्रयास करते नजर आ रहा था, इससे यात्रियों में दहशत था।

इस घटना पर एसपी सूरज सिंह परिहार ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर अर्जुनी पुलिस ने स्टंटबाज बाइक चालक की पहचान साहिब बेग 19 वर्ष जालमपुर निवासी धमतरी के रूप में की। युवक द्वारा बाइक चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना, बिना हेलमेट, बिना पंजीयन नंबर की गाड़ी का उपयोग करना तथा खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन पाया गया। इस पर पुलिस ने आरोपित बाइक चालक युवक के खिलाफ चालानी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता, लापरवाही या नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top