
-एयरपोर्ट टनल में इस स्टंट से दूसरों की जान पर बना खतरा
गुरुग्राम, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से कार से स्टंट का वीडियो सामने आया है। इस बात स्टंट करने वाले युवाओं ने हद ही पार कर दी। कार के सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बनाने के साथ युवक शराब भी पीता नजर आया। साथ ही वह डांस भी करता नजर आ रहा है। इस तरह से उसने दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया।
बता दें कि गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर महीने में एक दो बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसमें युवा महंगी गाडिय़ों में खतरनाक स्टंट करते हुए यातायात के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब गुरुग्राम से एयरपार्ट जाते समय टनल का सामने आया है। रात के समय एक्सप्रेस-वे पर चलती कार के सनरूफ से एक युवक बाहर निकला हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक के हाथ में एक गिलास था और वह चलती कार से शराब पी रहा है और डांस कर रहा है। तेज आवाज में म्यूजिक भी गाड़ी में चल रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ है। द्वारका एक्सप्रेस-वे तेज गति से वाहन निकलते हैं। ऐसे में गाड़ी से स्टंट करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता था। दूसरे वाहन चालक युवक की इस स्टंटबाजी से दहशत में रहे। लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यह मामला दिल्ली की सीमा में हुआ, इसलिए दिल्ली पुलिस युवक की पहचान में जुटी है।
(Udaipur Kiran)
