
नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि आगामी हवाई अड्डों के पास इमारतों की ऊंचाई पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन शुरू किया जाएगा। इसके लिए आईसीएओ विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने यहां के अशोका होटल में नारेडको के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। नायडू ने अपने संबोधन में आगामी हवाई अड्डों के आसपास रियल एस्टेट विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार एयरपोर्ट और उनके आसपास सेवाओं को बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार कर रही है।
रियल एस्टेट क्षेत्र के संगठन नारेडको के सम्मेलन में नायडू ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 88 बढ़कर 162 हो गई है। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 50 नए हवाई अड्डे बनाना है और देश में 350 से ज़्यादा हवाई अड्डे बनाने की क्षमता है।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
