Uttar Pradesh

स्कूल बैग एवं स्टेशनरी पाते ही खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

छात्रों को स्टेशनरी वितरित करते हुए संस्था के पदाधिकारी

फिरोजाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेस-दिशा द्वारा नगर की चिन्हित श्रमिक बस्तियों के निर्धन छात्र-छात्राओं को बुधवार को नि:शुल्क स्कूल बैग एवं स्टेशनरी वितरित की गई। स्कूल बैग एवं स्टेशनरी पाते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की और कहा कि संस्था द्वारा एलएस-02 के 1200 और एलएस-03 के 200 बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग, कॉपी और पर्याप्त मात्रा में स्टेशनरी वितरण का जो संकल्प लिया है वह अभावग्रस्त परिवारों के लिए एक अच्छी मदद है तथा उनके बच्चों के लिए प्रोत्साहन के साथ ही शिक्षा के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए अच्छा शैक्षिक सपोर्ट है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अब आपकी बारी है कि संस्था के इस सपोर्ट का पूर्ण लाभ लेते हुए प्रतिदिन विद्यालय आकर मन लगाकर पढ़ाई करनी है तभी इसका सदुपयोग हो सकेगा।

संस्था के डायरेक्टर थॉमसन थॉमस ने कहा कि हमारी संस्था जीरो बालश्रम के लिए नगर की श्रमिक बस्तियों के चिन्हित परिवारों के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं रोजगार पर कार्य कर रही है।

नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर कासिम अली, देवव्रत एवं कार्यक्रम संयोजिका अनुपम शर्मा, रेखा वर्मा, प्रभा आर्या, के सी श्रीवास्तव, स्नेहलता जादौन, नीतू सिंह, अवधेश, वंदना शंखवार, हनुमंत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने किया।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top