Uttrakhand

विश्व ओजोन दिवस पर छात्रों को किया जागरूक

पौड़ी परिसर में ओजोन दिवस पर प्रतियोगिता में अव्वल आने पर छात्रा को सम्मानित करते शिक्षक

पौड़ी गढ़वाल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी गढ़वाल के जन्तु विज्ञान विभाग की जोलोजिलक सोसाइटी की ओर से विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंगलवार को परिसर में आयोजित सत्र की शुरुआत कैंपस निदेशक एवं मुख्य अतिथि प्रो. यूसी गरौला ने की। उन्होंने ओजोन परत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसके संरक्षण के लिए जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

विभागाध्यक्ष प्रो. सीबी कोटनाला ने ओजोन परत से जुड़ी बढ़ती समस्याओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुतियाँ दीं और आकर्षक पोस्टर्स के माध्यम से संदेश दिया।

प्रो. एके डोबरियाल ने जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरणीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि ये किस प्रकार ओज़ोन परत को प्रभावित कर रही हैं। प्रो. वीपी बलोदी ने वैश्विक प्रयासों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान वियना कन्वेंशन, मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल एवं किगाली अमेंडमेंट पर भी चर्चा हुई। अंत में ओज़ोन परत को बचाने के उपायों पर संवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर मानसी, साक्षी, महक, विशाल, अंजली, काजल आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top