Bihar

सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर छात्राें ने निकाला आक्रोश मार्च

पटना, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों छात्र-छात्राओं ने गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दाैरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सभी सरकारी भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू नहीं की गई तो वे इस बार विधानसभा चुनाव में डोमिसाइल नहीं, तो वोट नहीं की रणनीति अपनाएंगे। छात्रों के इस बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पटना में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं ने साफ ताैर पर कहा कि सरकार को छात्रों की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उनका कहना था कि बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्याएं हैं और इसका समाधान डोमिसाइल नीति ही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नीति नहीं, बिहार के युवाओं के भविष्य का सवाल है। राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी में अवसर मिले, इसके लिए सभी श्रेणियों की नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू की जाए।

राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर डोमिसाइल नीति को पहले ही मंजूरी दे दी है लेकिन छात्र संगठनों की मांग है कि यह नीति सभी वर्गों और सभी पदों पर लागू की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top