सिरसा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में स्पेशल चांस-2025 की फीस बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. विजय कुमार से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता विजय अरोड़ा, राजेंद्र सिंह व मनदीप सिंह ने बताया कि सितम्बर-2025 एग्जाम फीस को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 अगस्त, 2025 को सितंबर-25 स्पेशल नॉर्मल चांस का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें विद्यार्थियों की सेमेस्टर फीस 8000 रुपये कर रखी है, जोकि पहले 750 रुपए थी। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करवाया कि सितंबर-23-24 में भी विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिए गए, जिसमे विद्यार्थियों की फीस 750 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 8000 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के तहत 60 कालेज संचालित हैं व यहां एससी व एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी पढऩे आते हैं, जो स्वयं सरकारी स्कॉलरशिप पर अपनी पढ़ाई कर रहे हंै, ऐसे विद्यार्थी 8000 रुपए कैसे भर सकेंगे। विद्यार्थियों ने बताया कि कुलपति प्रो. विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि बढ़ी हुई फीस को कम किया जाएगा।
विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ होना जारी: कुलपति
सीडीएलयू में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. शिव कुमार चक्रवर्ती रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने की। प्रो. शिव कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, परिश्रम और मानवीय मूल्यों का समन्वय सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे केवल डिग्री प्राप्त करने तक ही सीमित न रहें, बल्कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
उन्होंने अपने जीवन के अनुभव सांझा करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उन्हें न केवल ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करेगा। उन्होंने अनेक प्रेरक उदहारण देकर बच्चों को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा की वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है और इस लिए विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ होना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
